अब शाहपुर की बेटियां सीखेंगी आत्मरक्षा के गुर,समाजसेवी अभिषेक ठाकुर अपने खर्च पर दिलवाएंगे ट्रेनिंग

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल

 

01 सितम्बर । समाजसेवा व जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए इन दिनों चर्चा में चल रहे शाहपुर के समाजसेवी व करतार मार्किट के मालिक नम्बरदार अभिषेक ठाकुर अब युवाओं खासकर बेटियों को निःशुल्क सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग दिलवाएंगे। देश में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों के बढ़ते हुए मामले देखकर अभिषेक ठाकुर ने महिलाओं व बेटियों के लिए सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग की शुरूआत करने का निर्णय लिया है।अहम यह है कि यह सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत कलियाडा,चंबी,शाहपुर, रिडकमार,लंज व लपियाणा में दी जाएगी। इस दौरान ब्लैक बेल्ट मास्टर द्वारा जूडो कराटे व आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे। शुरुआती दौर में उपरोक्त स्थानों में अलग-अलग दिन निर्धारित किए जाएंगे तथा ब्लैक बेल्ट मास्टर तय दिनों के हिसाब से उपरोक्त अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर युवाओं, महिलाओं व बेटियों को कराटे जुडो व अन्य आत्म रक्षा के गुर सिखाएंगे।

इस ट्रेंनिग पर आने वाला खर्चा व ब्लैक बेल्ट मास्टर की मासिक सेलरी व अन्य खर्च भी अभिषेक ठाकुर अपनी जेब से  देंगे।अभिषेक ठाकुर ने बताया कि वर्तमान में जिस तरह से बच्चियों,महिलाओं के साथ दुर्व्यभार के मामले सामने आ रहे है,वे चिंता का विषय है तथा शाहपुर की बेटियां व युवा मजबूत होकर सेल्फ डिफेंस कर सके,इसके लिए वे अपने स्तर पर सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग की शुरुआत करने जा रहे है।उन्होंने कहा की इस ट्रेनिंग का लाभ सभी को मिल सके इसके लिए कलियाडा,चंबी,शाहपुर, रिडकमार, लपियाणा व लंज में यह ट्रेनिग शुरू करवाई जाएगी तथा धीरे-धीरे लोगों की मांग के आधार पर अन्य जगह भी यह व्यवस्था कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *