आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन
01 सितम्बर । नादौन विधानसभा क्षेत्र के बदारन गाँव से हन्डु-मण्डु के बीच सम्पर्क सड़क मार्ग निर्मित करने के लिये 56 लाख 84 हज़ार का बजट स्वीकृत कर धनराशि को जारी कर दिया है। इस सड़क मार्ग के बनने से क्षेत्र की जनता को भारी लाभ होगा। यह जानकारी देते हुये एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने कहा कि मौजूदा प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास के प्रति कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि आज़ादी के 74 साल बीत जाने पर भी ग्रामीण क्षेत्रों में अनेकों गांव अभी अभी सड़क सुविधा से वंचित हैं। लेकिन हिमाचल प्रदेश में सरकार बड़ी गम्भीरता से इस दिशा में प्रयास कर रही है कि ग्रामीण आबादी को सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित न रहना पड़े।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोगों की वर्षों से चली आ रही रास्तों और सम्पर्क सड़क मार्गों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का निर्णय लिया है जिसके फलस्वरूप आज गाँवों तक सम्पर्क सड़क मार्गों का नेटवर्क स्थापित हो रहा है। विजय अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य में सड़कों की अपनी एक अलग और महत्वपूर्ण भूमिका है। ग्रामीण क्षेत्रों के लिये सड़कें विकास की भाग्य रेखाएं मानी जाती हैं। इसलिए मौजूदा प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सड़कों और पुलों के निर्माण कार्यों को युद्धस्तर पर कार्यान्वित करने पर बल दे रही है। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल का समय कोरोना की वजह से संकट भरा रहा है, लेकिन तब भी प्रदेश सरकार ने विकास कार्यों को किसी भी स्तर पर अवरुद्ध नहीं होने दिया है।
उन्होंने कहा कि बदारन से हन्डु-मण्डु के बीच एम्बुलेंस योग्य सड़क मार्ग बनाये जाने की ग्रामीणों की लम्बे समय से मांग चली आ रही थी।
इस सम्पर्क सड़क मार्ग पर जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जायेगा ताकि लोगों को इसका लाभ मिले। इस सड़क मार्ग के निर्माण हेतु बजट जारी होने पर बीडीसी मेम्बर सविता शर्मा, पंचायत प्रधान अनिता चौधरी, उप प्रधान कुलदीप पठानिया, वार्ड पंच ज्योति देवी, विनोद शर्मा, प्रीतमचंद, भाग सिंह, रमेश चंद, बलदेव सिंह, जगदीश चंद , ओंकार नंदा ,बिशन दास, जुल्फी राम ,मदन लाल , सोहन लाल , किशन चंद ,जोगिंदर सिंह, जीत सिंह, बलवंत सिंह , राजेशकुमार और पिंकी देवी ने खुशी प्रकट करते हुये निगम विजय अग्निहोत्री का आभार जताया है।