आवाज़ ए हिमाचल
01 सितम्बर । आईसीएमआर के महामारी विज्ञान और संक्रामक रोगों के प्रमुख डा. समीरन पांडा ने बीते दिन बताया है कि देश में जो चौथा सीरो सर्वे हुआ जिसके अनुसार देश के 50 प्रतिशत से अधिक बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर अभी देश में चिंता है।
खासकर बच्चों पर कोरोना की थर्ड वेव का क्या असर होगा यह बड़ा मसला है। बच्चों में संक्रमण का स्तर बड़ों से कुछ ही कम है। ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर हमें अनावश्यक चिंता करने की जरूरत नहीं है। जिन राज्यों में अपने यहां वयस्कों को वैक्सीन बड़े पैमाने पर लगा दिया है।
और महामारी की जांच की है वे अपने यहां स्कूलों को धीरे-धीरे खोल सकते हैं। डा. समीरन पांडा ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के शुरुआती संकेत उन राज्यों में दिख रहे हैं जहां दूसरी लहर बहुत तीव्र नहीं थी।