आवाज़ ए हिमाचल
01 सितम्बर । हाई कोर्ट द्वारा गत 26 अगस्त को पोस्ट कोड 817 के तहत हो रही जूनियर ऑफिस असीस्टेंट की भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाए जाने से अभ्यर्थी नाराज दिखाई दे रहे हैं। लिखित परीक्षा पास कर चुके करीब 19000 अभ्यर्थी इसके लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं और सरकार के प्रति उनकी नाराजगी भी देखी जा रही है।
सभी जिलों के अभ्यर्थी बुधवार को शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलने वाले हैं। अभ्यर्थियों ने बताया कि 21 मार्च 2021 को पोस्ट कोड 817 के लिए को लाखों अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया था जिसमें से लगभग 19000 अभ्यर्थियों का टंकण परीक्षा के लिए चयन हुआ।