आवाज़ ए हिमाचल
31 अगस्त । तालिबान के अनुसार अफगानिस्तान से सभी विदेशी सैनिकों के वापस चले जाने के बाद अब देश पूरी तरह से तालिबान के नियंत्रण में हैं। तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद नईम ने एक बयान में कहा कि अंतिम विदेशी सैनिक अफगानिस्तान छोड़ चुके हैं। अब देश का पूरा क्षेत्र तालिबान के नियंत्रण में है।
अब हमारा देश और स्वतंत्र हो गया है। इससे पहले तालिबान ने बार-बार दोहराया था कि अमरीका और उसके सहयोगी 31 अगस्त तक अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को निकालने का काम पूरा कर लें। पंजशीर प्रांत को छोड़कर तालिबान का अब पूरे देश पर नियंत्रण हो गया है।