आवाज़ ए हिमाचल
31 अगस्त । बीते दिन टोक्यो पैरालंपिक में भारत की अवनि लेखरा और सुमित अंतिल इतिहास रचने में सफल रहे । अवनि ने निशानेबाजी में महिलाओं की 10 मीटर एयर स्पर्धा एसएच-1 में स्वर्ण पदक अपने नाम किया तो सुमित ने भाला फेंक की एफ-64 स्पर्धा में गोल्ड जीता। यह पहली बार है कि भारत ने पैरालंपिक खेलों में दो स्वर्ण जीते हैं। पैरालंपिक के छठे दिन सोमवार को कुल पांच पदक जीते।
अवनि और सुमित के स्वर्ण पदकों के अलावा पुरुषों की एफ-56 डिस्कस थ्रो स्पर्धा में भारत के योगेश कथुनिया ने रजत पदक जीता जबकि पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में देवेंद्र झाझरिया रजत पदक जीतने में सफल रहे। वहीं सुंदर सिंह गुर्जर ने कांस्य पदक पर कब्जा किया। भारत के टोक्यो पैरालंपिक में अब दो स्वर्ण समेत कुल सात पदक हो गए हैं जो इन खेलों के इतिहास में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है।