जिला बिलासपुर में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज के गलत मेसेज आने पर सवाल

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल  

31 अगस्त । स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर का वैक्सीनेशन लक्ष्य पूरा करने का अभियान सवालों के आड़े आ गया है। इसके चलते सदर विधानसभा क्षेत्र के पंजगाईं गांव के एक युवक को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज अभी लगी नहीं थी परन्तु स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से टीकाकरण पूर्ण होने का प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया। जब युवक के फ़ोन पर यह मेसेज आया तो वह हैरान रह गया।

बिलासपुर के स्थानीय निवासी ने 5 जून को कोविड वैक्सीन की पहली डोज सीएचसी पंजगाईं में लगवाई थी।  28 अगस्त को उसने अगले दिन दूसरी डोज लेने के लिए धार टटोह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पंजीकरण करवाया। 29 अगस्त को रविवार था। छुट्टी होने के चलते रविवार को वह वैक्सीन नहीं लगवा पाया ।

शाम को व्यक्ति के फोन पर मैसेज आया कि वह कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा चुका है तथा अब उसका टीकाकरण पूर्ण हो गया है। सीएमओ बिलासपुर डॉ. प्रकाश दड़ोच के अनुसार जिले में ऐसा यह पहला मामला सामने आया है। इसी को मद्देनजर रखते हुए वे मामले की पूरी तरह जांच करेंगे ताकि सम्बंधित कारणों का जल्द पता लग सके।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *