आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
30 अगस्त । कांग्रेस जिला अध्यक्ष एवं नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने वर्तमान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नूरपुर शहर के साथ भाजपा सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। महाजन ने कहा कि न्याजपुर में कांग्रेस सरकार द्वारा स्वीकृत पार्किंग कम शॉपिंग काम्प्लेक्स जिसका उद्घाटन कुछ समय पहले वन मंत्री द्वारा किया गया था, उक्त स्थान पर तोड़ी गयी पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की शिलान्यास पट्टिका अभी तक लगाई नहीं गयी। वहीं जिस ठेकेदार ने उक्त निर्माण को पूरा किया था , उसकी बकाया भुगतान भी नगर परिषद ने नहीं किया है जिसके चलते ठेकेदार ने पार्किंग पर ताला जड़ दिया है। महाजन ने कहा कि उद्घाटन के बाद उक्त प्रोजेक्ट के तहत बनाई गई दुकानों को भी अभी तक लोगों को अलॉट नहीं किया गया।
महाजन ने कहा कि वन मंत्री राकेश पठानिया ने नगर परिषद चुनावों में दावा किया था कि भाजपा की नगर परिषद बनते ही शहर की कायाकल्प शुरू हो जाएगी लेकिन 7 माह बीत जाने के बाद भी अभी तक न तो डोर टू डोर सफाई व्यवस्था शुरू हो पाई है और न ही शहर की सड़कों की हालत। महाजन ने कहा कि चौगान बाजार की सड़क की हालत दयनीय बन चुकी है जबकि बस अड्डे के साथ लगती सड़क खड्ड में तबदील हो चुकी है। काफी समय से बस अड्डे की ढही हुई दीवार को भी अभी तक ठीक नहीं करवाया जा सका। महाजन ने कहा कि नगर परिषद चुनावों के समय भाजपा नेता तथा पप्रत्याशियों ने जनता को भूमि व घर दिलाने के प्रलोभन दिए थे जबकि हकीकत यह है कि 2 साल बाद भी अभी तक वार्ड नम्बर 9 के वेघरों को घर तो दूर की बात भूमि अलॉट नहीं हो पाई है।
वार्ड नम्बर 9 के बेघर हुए कुछ प्रभावितों को जर्जर भवनों में शिफ्ट किया गया है। महाजन ने कहा कि विकास को दूर की बात शहर में मूलभूत सुविधाओं से भी दो चार होना पड़ रहा है। शहर में पानी तथा बिजली की समस्या विकराल हो चुकी है। महाजन ने कहा कि शहर में दो समय पानी देने का विधायक ने दावा किया था लेकिन शहर के कुछ वार्डों में पानी की ज्यादा किल्लत हो चुकी है। शहर में पानी का कोई नियमित समय नहीं है। महाजन ने कहा कि सूली टिल्ले पर कालेज बना कर नूरपुर के सरकार स्कूल को पुराने कालेज भवन में शिफ्ट करने की कवायद भी ठंडे बस्ते में है। महाजन ने कहा कि भाजपा सरकार शिखर की ओर हिमाचल के दावे करती है जबकि नूरपुर तो पतन की ओर जा रहा है जिसके जिम्मेवार वन मंत्री राकेश पठानिया तथा जयराम सरकार है।