आवाज़ ए हिमाचल
जोगिंद्र नगर (जतिन लटावा)
30 अगस्त । रोटरी क्लब जोगिंद्र नगर ने सोमवार को ढेलु पंचायत में इस बरसात मौसम का तीसरा पौधारोपण किया। इस पौधरोपण कार्यक्रम में क्लब के प्रधान रोटेरियन भाग चंद ठाकुर अनिल चौहान राम लाल वालिया अजय ठाकुर और अंकुश ठाकुर ने हिस्सा लिया। इस पौधरोपण कार्यक्रम में करीब 15 पौधे देवदार सहित अन्य विभिन्न प्रजातियों केके पौधे रोपे गए।
इस पौधरोपण की देखभाल की जिम्मेदारी रोटेरियन अनिल चौहान ने खुद ली। रोटरी क्लब ने इस बात के लिए अनिल चौहान का धन्यवाद किया व उम्मीद जताई कि आज जिनते भी पौधे रोपित किये गए वे सब के सब अच्छी तरह से बढ़ेंगे क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन डॉक्टर भाग चंद ने डॉक्टर अनिल चौहान के साथ पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल सभी रोटेरियन का धन्यवाद किया।