आवाज़ ए हिमाचल
30 अगस्त । प्रदेश भर में आज भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है। सभी मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया है तथा भक्तों का आगमन जारी है। छोटे बाल गोपाल बेहद मनमोहक लग रहे हैं। इसी के साथ मंदिरों में माखनचोर कन्हैया का गुणगान किया जा रहा है। कांगड़ा जिला में भी गांवों व हिमाचल सीमा से सटे पंजाब के गाँवों के मंदिरों में श्री कृष्णा जन्माष्टमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। कोरोना काल के चलते सरकार के आदेशों की पालना करते हुए पर्व मनाया जा रहा है। क्षेत्र के मंदिरों को लगातार एक सप्ताह से रंग बिरंगी लाइटों ओर फूलों से सजाया गया है।