आवाज़ ए हिमाचल
30 अगस्त । दिल्ली में टीकाकरण की रफ्तार दोगुनी हो गई है। क्योंकि पिछले 7 दिन से रोजाना 1.5 लाख से ज्यादा टीके लगाए जा रहे हैं। इस माह अभी तक 32 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। वहीं पिछले महीने यह आंकड़ा 16 लाख था। इससे जल्द ही सभी लोगों को टीका लग सकेगा और अगली लहर के खतरे को कम किया जा सकेगा।
दिल्ली में 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू हुआ था। अब तक एक करोड़ 31 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें 94 लाख को पहली और 37 लाख को दूसरी डोज लग चुकी है। पिछले दस दिन में ही 11 लाख टीके लगाए गए हैं। दिल्ली में अधिकतर वैक्सीन लेने वालों में संख्या युवाओं की है।
18 से 44 आयु वर्ग में 59 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इनमें 49 लाख को पहली और 10 लाख को दूसरी खुराक लगी है। दिल्ली में युवाओं की आबादी 92 लाख है। इस टीकाकरण के लिए पात्र युवा आबादी में से 54 फीसदी को पहली खुराक लग चुकी है।