आवाज ए हिमाचल
28 अगस्त। जिला हमीरपुर के टौणीदेवी तहसील के साथ लगते गांव पौहंज के व्यक्ति के साथ ठगी का एक मामला सामने आया है । पौहंज के रहने वाले पूर्व सैनिक रोशन लाल महिलाओं की ठगी के शिकार हुए हैं। रोशन लाल ने गुरुवार को गांधी चौक स्थित एटीएम से 18 हजार रुपए निकाले। पैसे निकालने के बाद रोशन लाल गांधी चौक स्थित एक इलेक्ट्रिक की दुकान पर कुछ सामान खरीदने पहुंचे। कुछ प्रवासी महिलाएं रोशन लाल के पीछे-पीछे चल रही थीं। रोशन लाल ने दुकान पर अपना बैग टेबल पर रख दिया और सामान देखने लग पड़े।
ऐसे में पीछे से आई तीन महिलाओं में से दो भी सामान देखने लगीं और तीसरी ने पूर्व सैनिक के बैग से पैसे निकाल लिए। रोशन लाल के अनुसार उन्होंने घर पहुँच कर बैग चेक किया तो वह हैरान रह गए। बैग में सिर्फ दो हजार रुपए थे और 16 हजार गायब हो चुके थे। इलेक्ट्रिकल की दुकान पर सीसीटीवी की फुटेज खंगाली तो प्रवासी महिला बैग से पैसे निकालते हुए पाई गई। एसएचओ हमीरपुर निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।