आवाज़ ए हिमाचल
28 अगस्त । हिमाचल में पिछले पांच दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण गुरुवार रात चंडीगढ़ -मनाली नेशनल हाईवे 21 पर 7 मिल के समीप भारी मात्रा में पत्थर आ गए थे। परन्तु लगातार हो रही बारिश से हाईवे को बहाल करना एक बहुत बड़ी चुनौती थी ।
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 के पंडोह के समीप सात मील में बंद पड़े हाई-वे को अंत में लम्बे समय के बाद 34 घंटें बाद बहाल कर दिया गया है। हाईवे के बहाल होते ही 34 घंटों से जाम में फंसे पर्यटकों व अन्य वाहन चालकों ने राहत की सांस ली है।