आवाज़ ए हिमाचल
28 अगस्त । ब्रिटेन ने अफगानिस्तान से अपने नागरिकों को निकालने का मिशन अंतिम चरण में पहुंचा दिया है तथा इसके बाद काबुल हवाई अड्डे पर मौजूद लोगों को ही निकाला जाएगा। ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने बीते दिन एक बयान में बताया कि उन्होंने पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के उपरांत काबुल में बैरन होटल के अंदर प्रसंस्करण सुविधाओं को बंद कर दिया है। इससे हमें उन ब्रिटिश नागरिकों और अन्य लोगों को निकालने के प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी जो हवाई अड्डे पर प्रस्थान की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
