आवाज़ ए हिमाचल
27 अगस्त । जम्मू कश्मीर के रजौरी में गद्दी संस्कृति की झलक दिखेगी। जम्मू संभाग के राजौरी जिला मुख्यालय में आयोजित हो रहे दो दिवसीय जश्न ए राजौरी भाग 2 तथा अमृत-महोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए कांगड़ा के सांस्कृतिक दल को विशेष निमंत्रण मिला है तथा यह टीम प्रसिद्ध लेखक व कवि प्रभात शर्मा व रमेश मस्ताना के नेतृत्व में आज सुबह रजौरी के लिए रवाना भी हो गई।जश्न ए रजौरी में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम -महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय स्तर का कवि सम्मेलन आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के कलाकार भाग लेंगे और अपनी-अपनी संस्कृति की झलक प्रस्तुत करेंगे। इस कार्यक्रम में धौलाधार सांस्कृतिक युवा मंच बड़ोल, धर्मशाला की टीम अपने गद्दी-नृत्य के साथ भाग लेगी।
जम्मू रवाना होने से पहले शाहपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में साहित्यकार रमेश चंद्र मस्ताना और प्रभात शर्मा ने बताया कि उनके दल के सदस्य चंद्र भारद्वाज, बलदेव, रोहित, सुरेश राठौर, मोनी कुमार, साक्षी, पायल, आंचल और धर्मपाल गद्दी संस्कृति पर रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे। ये सांस्कृतिक कार्यक्रम दो दिन का होगा। प्रभात शर्मा ने बताया कि जम्मू संभाग के जिला प्रशासन और स पर्यटन निदेशालय के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में कई राज्यों के कलाकार अपनी संस्कृति की झलक पेश करेंगे।