आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
27 अगस्त । सिविल अस्पताल नूरपुर में आज से एमएस(मेडिकल सुपरिडट) की तैनाती हो गई है और सुशील कुमार शर्मा ने बतौर एमएस के रूप में आज अपना कार्यभार संभाल लिया है। बतौर एमएस वह सिविल अस्पताल नूरपुर का प्रबंधन व स्वास्थ्य सेवाओं आदि को देखेंगे और स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे। अब इस अस्पताल से कार्यों व स्वास्थ्य सुविधाओं से सबंधित सभी निर्णय वह स्वयं लेंगे।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि बताया कि सिविल अस्पताल नूरपुर को वन मंत्री के प्रयासों से प्रदेश सरकार द्वारा अपग्रेड कर 200 बैड का अस्पताल बनाया गया है और ऐसे अस्पतालों में मेडिकल सुपरिडेंट की पोस्ट होती है जोकि सीएमओ लेवल की पोस्ट है तथा आगे से जो भी यहां स्वास्थ्य व विकास कार्यों बारे स्वीकृति आदि होंगी वह यहीं से होंगी। उन्होंने कहा कि वह इस अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाएं जाने बारे गंभीर प्रयास करेंगे और यहां अस्पताल प्रशासन व प्रबंधन को भी बेहतर बनाने के प्रयास किए जाएंगे।