आवाज़ ए हिमाचल
27 अगस्त । हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के भटियात विधानसभा क्षेत्र में वीरवार सुबह तीन संदिग्धों के देखे जाने के बाद क्षेत्र की धुलारा पंचायत के सराली और खिल्ला में दहशत का माहौल बन गया है। धुलारा पंचायत के एक युवक ने पुलिस को सूचना दी कि उसने तीन संदिग्ध लोगों को देखा जिनकी लंबी दाड़ी थी और जम्मू-कश्मीर के लोगों की तरह दिखते थे।
उनके पास बड़े-बड़े बैग थे। सूचना मिलने पर पुलिस की दो टीमों ने आसपास के गांवों और जंगल में सर्च ऑपरेशन छेड़ दिया है। स्थानीय पुलिस ने उच्चाधिकारियों को भी इसके बारे में जानकारी दे दी है। बता दें कि यह इलाका जम्मू से सटा हुआ नहीं है। उन्हें देख युवक घबरा गया और घर की तरफ आने लगा।
इतने में इन लोगों ने युवक को आवाजें लगानी शुरू कर दीं। युवक ने उनकी बात न सुनते हुए घर पहुंचकर परिवार वालों और ग्रामीणों को पूरी बात बताई। इसके बाद पंचायत प्रधान ने पुलिस चौकी सिहुंता में इसकी सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक से सारी बात जानी, जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू कर दिया।