विपुल महेन्द्रू, ( चंबा )
26 अगस्त । पठानकोट-चम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग पर तुनुहट्टी में आरटीओ बैरियर के समीप सरिए से लोड एक ट्राले का पिछला हिस्सा मोड़ काटते समय सड़क से नीचे लुढ़क गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में चालक पूरी तरह से सुरक्षित है। बुधवार देर रात एक पंजाब नम्बर का ट्राला लुधियाना से सरिया लेकर चम्बा जा रहा था। जब यह ट्राला रात लगभग 2 बजे तुनुहट्टी से कुछ ही दूरी पर स्थित आरटीओ बैरियर के समीप मोड़ पर पहुंचा और चालक ने मोड़ काटना चाहा उस समय ट्राले का पिछले हिस्से का एक टायर अचानक सड़क से नीचे उतर गया।
इससे ट्राले का संतुलन बिगड़ा और ट्राले का पिछला हिस्सा पूरा सड़क से नीचे लुढ़क गया। हादसे में पूरा सरिया नाली में जा गिरा, लेकिन गनीमत यह रही कि ट्राले का केविन सड़क पर रह जाने के कारण चालक को कोई चोट नहीं लगी और चालक घटना के उपरांत जैसे तैसे ट्राले के केविन से बाहर निकलने में कामयाब हो पाया। चालक द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं देने के कारण यह मामला पुलिस में दर्ज नहीं हो पाया।