आवाज़ ए हिमाचल
26 अगस्त । लघु किसान कल्याण एकता संस्था 29 अगस्त को शिमला कलीबाड़ी हॉल में सुबह 11 बजे से 1 बजे तक सरकार के खिलाफ मालिकाना हक के लिए रणनीति बनाई जाएगी,जिसमें सभी जिला शिमला की चकौता धारक, नई तोड़, लीज होल्डर,नजूम जिला शिमला के किसान भाग लेंगे यह जकनकारी देते हुए जिला अध्यक्ष रितु ने कहा कि सरकार द्वारा मनमानी कर 163 व अवैध कब्जे एवं बेदखली के नोटिस दिए जा रहे है,जबकि यह भूमि पंचायत व सरकार द्वारा आवंटित की गई थी जो अवैध नहीं मानी जाती है।
अवैध उसे माना जाता है जिस भूमि पर सरकार के बिना अनुमति के कब्जा किया होता है। शिमला के सभी चकौता धारक, लीज होल्डर, नजूम, अलॉटमेंट,नई तोड़ भूमि वाले कालीबाड़ी हॉल शिमला की बैठक में जरूर भाग ले।बैठक में विशेष रूप से प्रदेश प्रभारी कांति प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सिंह ,प्रदेश महासचिव रॉबर्ट राय मौजूद रहेंगे।