नूरपुर में कोविड प्रोटोकॉल के तहत सादगी से आयोजित होगा राज्य स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल

                     स्वर्ण राणा,नूरपुर

26 अगस्त । राज्य स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियों को लेकर एसडीएम अनिल भारद्वाज की अध्यक्षता में  आज वीरवार को बैठक आयोजित की गई। उन्होंने  जानकारी देते हुए बताया कि नूरपुर के ऐतिहासिक बृज राज स्वामी मंदिर में कोविड प्रोटोकॉल के अंतर्गत जारी मानक संचालन प्रक्रिया के तहत 30 अगस्त को जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन  पूरी सादगी के साथ  किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि नूरपुर के इस महोत्सव को इससे पहले ज़िला स्तरीय उत्सव का दर्जा प्रदान था तथा प्रदेश सरकार द्वारा  इस वर्ष से इसे राज्य स्तरीय दर्जा दिया गया है। उन्होंने बताया कि महोत्सव के सफल आयोजन तथा इसकी निगरानी की जिम्मेदारी तहसीलदार सुरभि नेगी को सौंपी गई है।  उन्होंने बताया की इस अवसर पर सीमित संख्या में लोगों की उपस्थिति के साथ शोभा यात्रा का भी आयोजन किया जाएगा ।

उन्होंने बताया कि मंदिर में दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के प्रवेश से पहले मुख्य गेट पर थर्मल स्कैनिंग करने के साथ  ‘नो मास्क-नो एंट्री’ का नियम पूरी सख्ती से लागू रहेगा। उन्होंने बताया कि इस मौके पर दुकानें व झूले लगाने पर पूरी पाबन्दी रहेगी। उन्होंने कोविड संक्रमण के दृष्टिगत नगर परिषद को मंदिर क्षेत्र में समय-समय पर दवाई का स्प्रे करने के भी निर्देश दिए। अनिल भारद्वाज ने बताया कि इस दौरान श्रद्धालुओं से कोविड प्रोटोकॉल के तहत बारी-बारी से दर्शन करवाने  के अतिरिक्त  यातायात तथा कानून व्यवस्था को सामान्य एवम सुचारू बनाए रखने के लिए महिला व पुरुष पुलिस के जवान तैनात रहेंगे, जोकि मंदिर परिसर तथा मुख्य सड़क मार्ग पर विशेष निगरानी रखेंगे।  जबकि लोगों  की सुविधा के लिए आर्य डिग्री कॉलेज तथा साथ लगती खाली जगह पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।
उन्होंने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को  पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित बनाए रखने तथा जल भंडारण टैंकों  में क्लोरीनेशन करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग को नियमित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित बनाये रखने के भी निर्देश दिए। बैठक में  तहसीलदार सुरभि नेगी, नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक शर्मा, कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा, बीएमओ डॉ नीरजा गुप्ता, एसीएफ संदीप कोहली, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के संरक्षण सहायक अमित सरोच, नगर पार्षद गौरव महाजन, एसएचओ कल्याण चंद, बृज राज मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष देविंद्र शर्मा, ट्रस्टी देश राज, अशोक काला, राहुल धीमान, सुनील पिंटू  सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *