आवाज़ ए हिमाचल
26 अगस्त । इन दिनों चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है क्योंकि हाईवे पर पहाडिय़ों से लगातार मलबा गिर रहा है। ताजा मामले में आज सुबह चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर सात मील के समीप एक बार दोबारा से हाईवे बंद हो गया है।
जिला में चल रही मूसलाधार बारिश के कारण पहाड़ी से भारी भरकम पत्थर गिरने के कारण हाईवे बाधित हुआ है वहीं हाईवे के दोनों ओर जाम की स्थिति पैदा हो गई है जिससे जाम में फंसे वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।