आवाज़ ए हिमाचल
26 अगस्त । धर्मशाला के जदरांगल में केंद्रीय विश्वविद्यालय के नाम स्थानांतरित की जाने वाली भूमि के लिए जिलॅाजिकल सर्वे की रिपोर्ट का बहाना लगाने पर कांग्रेस ने कड़ा विरोध किया है। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा मिलकर धर्मशाला में विश्वविद्यालय की राह में अटकाए जा रहे रोड़ों से धर्मशाला व आसपास की जनता में सरकार के खिलाफ रोष बढऩे लगा है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने इसे केंद्रीय विश्वविद्यालय को धर्मशाला से छीनने की साजिश करार दिया है। सुधीर शर्मा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने कांगडा जिला और धर्मशाला के लोगों से धोखा किया है। सुधीर शर्मा ने कहा कि धर्मशाला में क्रिकेट स्टेडियम बन सकता है मिनी सचिवालय बन सकता है।
बहुमंजिला होटल बन सकते हैं तो विवि भी बनया जा सकता है। उन्होंने केंद्र और प्रदेश भाजपा सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि उनके कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी। स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे की रिपोर्ट को आगामी प्रक्रिया के लिए जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया कोलकाता भेजा गया है।