आम आदमी पार्टी प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों में लड़ेगी चुनाव

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

स्वर्ण राणा,नूरपुर
25 अगस्त।पार्टी के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रिटायर्ड कर्नल एनएस पठानिया ने कहा कि अगर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो सबसे पहले शिक्षा क्षेत्र में सुधार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्कूल बंद किए जा रहे हैं, बच्चे साइंस स्ट्रीम से हटकर अन्य विषय चुन रहे हैं, जो चिंताजनक बात है। इसके साथ ही प्रदेश के लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी और 300 यूनिट से ऊपर सब्सिडी दी जाएगी यानी प्रदेश के लोगों को मुफ्त बिजली दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज प्रबंधन अच्छा नहीं है जिस वजह से सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य सहित अन्य सुविधाओं का बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन की वजह से आज किसानों का बुरा हाल है। किसानों को सब्जी मंडी में उनकी सब्जियों के उचित दाम नहीं मिल रहे हैं जिस कारण किसान अपनी सब्जियों को खड्डों में फेंकने के लिए मजबूर हो रहे हैं। पठानिया ने कहा कि प्रदेश में इस समय सरकार द्वारा तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है जो आम आदमी पार्टी किसी भी सूरत में होने नहीं देगी।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश के हर नागरिक को जागरूक कर उसको उसका अधिकार बताएगी और प्रदेश में एक ईमानदार सरकार बनाने के लिए प्रयास करेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *