आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
25 अगस्त।राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान(आईटीआई)नूरपुर में बुधवार को गुजरात की एक प्रतिष्ठित कंपनी सुजुकी मोटर प्राइवेट लिमिटेड ने कैम्पस इंटरव्यू के माध्यम से 102 उम्मीदवारों का चयन किया। यह जानकारी देते हुए आईटीआई के प्रधानाचार्य संजीव सहोत्रा ने बताया कि कंपनी ने कैम्पस साक्षात्कार के माध्यम से 18 से 23 वर्ष की आयु के फिटर, डीज़ल मैकेनिक्स,मोटर मैकेनिक,टर्नर,मिशिनिस्ट,बैल्डर इलेस्ट्रेशन,टूल एंड डाई मेकर,प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर,सीईओ(ऑटो मोबाइल),ट्रैक्टर मैकेनिक व पेंटर जैसे व्यवसायों के युवकों का चयन किया।
उन्होंने बताया कि परीक्षा के माध्यम से 172 उमीदवारों ने भाग लिया जिसमें102 उमीदवारों को कंपनी ने रोजगार प्रदान किया।
इन चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी मासिक सीटीसी के रूप में 20100 रुपए मासिक वेतन, अनुदान पर सस्ता खाना,वर्दी,सेफ्टी शूज़ व पीपीई किट कंपनी के नियमानुसार अवकाश,जीपीए,मेडिक्लेम और तुम पालिसी जैसी अनेक सुविधाएं प्रदान की जाएगी।इन चयनित अभ्यर्थियों को गुजरात ले जाने की सुविधा कंपनी द्वारा प्रदान की जाएगी।