आवाज़ ए हिमाचल
25 अगस्त । मझवाड जाने वाली सड़क जो कि मंडी नगर निगम के वार्ड चार कस्बानुमा नेला गांव से होकर गुजरती हैं, की दुदर्शा देखते ही बनती है। मंगलवार आधी रात को शुरू हुई बारिश से जहां सड़क तालाब बन गई वहीं साथ लगते लोगों के घरों में भी पानी घुस गया हैं।
लोग रात भर घरों से पानी निकालने में लगे रहे और नेला वार्ड के कई परिवारों ने रात बैठकर काटी। सड़क पर इन दिनों फोरलेन सुरंग से निकला मलबा फेंका हुआ है जिससे सड़क की ऊंचाई घरों से ऊंची हो गई है और नालियां बंद हो गई हैं जिसके चलते बार बार यह समस्या आ रही हैं।
नेला वार्ड के पार्षद राजेंद्र मोहन ने बताया कि भारी बारिश के चलते सड़क में झील का स्वरूप ले लिया है और सड़क पर चल रहे राहगीरों को भी भारी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है।