आवाज़ ए हिमाचल
25 अगस्त । टोक्यो ओलंपिक ब्रांज मेडल लेने वाले पहलवान बजरंग पूनिया आगामी रेस्लिंग वल्र्ड चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगे क्योंकि टोक्यो खेलों से पहले दाएं घुटने में लगी चोट के इलाज के लिए उन्हें छह हफ्ते के रिहैबिलिटेशन की सलाह दी गई है। रेस्लिंग वल्र्ड चैंपियनशिप का आयोजन नॉर्वे के ओस्लो में 2 से 10 अक्तूबर तक किया जाएगा और रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम पूरा होने तक बजरंग ट्रेनिंग शुरू नहीं कर पाएंगे।
ओलंपिक से पहले जून में रूस में लगी चोट की गंभीरता को जानने के लिए हाल में बजरंग ने एमआरआई कराया था और मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के खेल मेडिसिन केंद्र के प्रमुख डा. परदीवाला से सलाह ली थी। बजरंग ने बताया लिगामेंट में चोट है और डा. ने मुझे छह हफ्ते के रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम से गुजरने को कहा है। मैं रेस्लिंग वल्र्ड चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले पाऊंगा।