आवाज़ ए हिमाचल
25 अगस्त । कांग्रेस नेता राहुल गांधी सरकारी संपत्तियों की बिक्री के नए प्लान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और भाजपा का एक नारा था कि 70 साल में कुछ नहीं हुआ और सोमवार को वित्त मंत्री ने जो भी 70 साल में इस देश की पूंजी बनी थी उसे बेचने का फैसला ले लिया है।
प्रधानमंत्री ने सब कुछ बेच दिया है। राहुल ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी जी अपने दो-तीन उद्योगपति मित्रों के साथ हिंदुस्तान के युवा पर आक्रमण कर रहे हैं। पोर्ट्स किसके हाथ में हैंए एयरपोर्ट किसको मिल रहे हैं। आगे चलकर इस एकाधिकार से बड़ा नुकसान होने के आसार हैं।
इसका सबसे बड़ा खामियाजा छोटे उद्योगों को भुगतना पड़ेगा। उन पर ताले लग जाएंगे। जैसे ही एकाधिकार बनता जाएगा, उसी तेजी से युवाओं को रोजगार मिलना बंद हो जाएगा। इस देश में जो छोटे और मध्यम व्यवसाय हैं जो कल आपको रोजगार देंगे वे सब बंद हो जाएंगे।