कैंटर से बरामद की 24.500 किलोग्राम चरस,चंबा से अमृतसर ले जाई रही थी खेप

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

विपुल महेन्द्रू,चंबा

24 अगस्त।नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सूचना के आधार पर एक कैंटर से 24.500 किलोग्राम चरस बरामद की है।नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सूचना के आधार पर कैंटर को जब्त किया है। फिलहाल पुलिस ट्रक मौजूद ड्राइवर और कंडक्टर को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ कर रही है।


जानकारी के अनुसार नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को सूचना मिली थी कि हिमाचल के चंबा से चरस की बड़ी कनसाइनमेंट अमृतसर की तरफ आ रही है। सूचना मिलने के बाद नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पठानकोट टोल प्लाजा के पास नाका लगा लिया। इसी दौरान पठानकोट की तरफ से नीले रंग के कैंटर नंबर HP-73-1465 को आते हुए देखा। टीम ने कैंटर की जांच की तो उसमें से 24.500 किलोग्राम चरस मिली। उसी समय कैंटर के ड्राइवर और कंडक्टर को हिरासत में ले लिया गया।
आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि इस चरस को पंजाब के अलावा अन्य राज्यों में भी पहुंचाया जाना था। इसका प्रयोग रेव पार्टियों में होना था। इस पूरी कनसाइनमेंट को अमृतसर स्थित वेरका चौक पर डिलीवर किया जाना था।
पुलिस ने आरोपियों की पहचान नजीर मोहम्मद और एमडी रफी के तौर पर हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हिमाचल में बैठा एक समग्लर पूरे नेटवर्क को कंट्रोल करता है। हिमाचल से अन्य राज्यों को यह चरस सप्लाई होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *