हिमाचल के डिग्री कॉलेजों में एक सितंबर से लगेंगी नियमित कक्षाएं,तबला वादकों,योग शिक्षकों के पद भरने को भी हरी झंडी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

24 अगस्त।हिमाचल प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में एक सितंबर से नियमित कक्षाएं लगेंगी। मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। वहीं अब पांच सितंबर तक विद्यार्थियों के लिए स्कूल बंद रहेंगे। सरकार ने चार सितंबर तक स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है। पांच सितंबर को रविवार का अवकाश है। कैबिनेट ने 30 अगस्त तक विद्यार्थियों के स्कूल आने पर लगाई रोक को एक सप्ताह और बढ़ा दिया है। इस दौरान स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। शिक्षकों और गैर शिक्षकों का स्कूलों में आना अनिवार्य रहेगा। नौवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों की चार सितंबर को फर्स्ट टर्म परीक्षा ऑनलाइन होगी। एक या दो सितंबर को दोबारा प्रस्तावित कैबिनेट बैठक में कोरोना संक्रमण के मामलों की समीक्षा करने के बाद स्कूलों को विद्यार्थियों के लिए खोलने का आगामी फैसला लिया जाएगा।


वहीं, प्रदेश के स्कूलों और कॉलेजों में शिक्षकों की विभिन्न श्रेणियों के 4000 पद भरे जाएंगे। कैबिनेट ने प्रारंभिक शिक्षा में 2640 और उच्च शिक्षा में 1360 पद भरने को मंजूरी दी है। 4000 शिक्षकों की भर्ती के तहत जेबीटी के 810, कला शिक्षकों के 820, शारीरिक शिक्षकों के 870, कॉलेज प्रवक्ता के 561, स्कूल प्रवक्ता न्यू के 214, जेओए लाइब्रेरी के 250, कॉलेज आचार्य के 16 पदों सहित तबला वादकों और योग शिक्षकों के पद भरने को हरी झंडी दी गई। इन पदों को आयोग के माध्यम से सीधी भर्ती के अलावा बैचवाइज आधार पर भी भरा जाएगा। शिक्षकों के सभी पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में आठ हजार मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती पर अभी संशय बना है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की इस बजट घोषणा को वित्त महकमे से मंजूरी नहीं मिली है। शिक्षा विभाग इन पदों को भरने के लिए नीति बीते वर्ष जारी कर चुका है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि संभावित है कि अगली कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव मंजूरी के लिए लाया जाएगा।राजधानी शिमला और इसके आसपास के क्षेत्रों में पानी का संकट नहीं होगा। प्रदेश सरकार ने आगामी 30 साल तक की आबादी को ध्यान में रखते हुए पानी और सीवरेज निकासी का प्लान तैयार किया है। कैबिनेट की बैठक में इस प्लान को मंजूरी दी गई है। इसको लेकर सरकार केंद्रीय वित्त मंत्रालय की उपस्थिति में विश्व बैंक के साथ 1813 करोड़ रुपये के समझौता पैकेज पर हस्ताक्षर करेगी।
अब सैकड़ों शहरी निकाय कर्मियों को भी सेवानिवृत्ति और मृत्यु ग्रेच्युटी कैबिनेट ने सैद्धांतिक रूप से नई पेंशन योजना के तहत आने वाले शहरी स्थानीय निकायों के कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति एवं मृत्यु ग्रेच्युटी का लाभ देने का निर्णय लिया। विभागों में वर्ष 2017 में कर्मचारियों को यह लाभ दिया गया था। शहरी निकायों में 15 मई 2003 के बाद लगे सैकड़ों कर्मचारियों को फायदा होगा।
कैबिनेट की बैठक में बिलासपुर की सदर तहसील के लाड़ाघाट में नए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) खोलने को मंजूरी दी गई है। जिला मंडी के चुराग में नया विकास खंड कार्यालय खोलने का फैसला भी लिया गया है।
प्रदेश मंत्रिमंडल ने बिलासपुर, हमीरपुर, रिकांगपिओ और नाहन के एडीआर केंद्रों के लिए अनुबंध आधार पर सीधी भर्ती के माध्यम से आशुलिपिकाें के चार पद सृजित करने की मंजूरी दी है।


मंडी के करसोग क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलधार को 30 बिस्तरों की क्षमता वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने  के साथ विभिन्न श्रेणियों के तीन पद सृजित करने की मंजूरी दी गई है। जिला कांगड़ा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रक्कड़ को 24 घंटे सेवाएं प्रदान करने वाले आपातकालीन चिकित्सा संस्थान के रूप में स्तरोन्नत करने की मंजूरी मिली है। मुख्यमंत्री के गृह विधानसभा क्षेत्र में खुलेगा अटल आदर्श विद्यालय
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह विधानसभा क्षेत्र सराज के बगस्याड़ में अटल आदर्श विद्यालय खोला जाएगा। कैबिनेट ने शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। चंबा के भरमौर में मिडल स्कूल दाडवीन को हाई स्कूल का दर्जा दिया गया है। हाई स्कूल लामू और बडग्रां को सीनियर सेकेंडरी स्कूल का दर्जा देने का फैसला भी लिया गया है। इन तीनों स्कूलों में 16 पदों को भरने की मंजूरी भी दी गई है।

* जेबीटी की तर्ज पर अनुबंध पर लिए 24 विद्या उपासक

सरकार ने 24 नॉन रेजीडेंशियल स्पेशल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टरों (विद्या उपासकों) को जेबीटी के रिक्त पदों पर अनुबंध आधार पर नियुक्त करने का फैसला लिया है। जेबीटी के बराबर शैक्षणिक योग्यता रखने वाले शिक्षकों को इस फैसले का लाभ मिलेगा। मंत्रिमंडल ने मंडी जिला में प्रारंभिक शिक्षा खंड बल्ह और सुंदरनगर एक को अलग कर सलवाहन में नया प्रारंभिक शिक्षा खंड कार्यालय सृजित करने की स्वीकृति दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *