आवाज़ ए हिमाचल
24 अगस्त । कोरोना की तीसरी लहर को लेकर गृह मंत्रालय के एक पैनल ने प्रधानमंत्री कार्यालय को चेतावनी जारी की है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट के तहत बनाई गई कमेटी ने सितंबर के आखिर में तीसरी लहर शुरू होने और अक्तूबर में संक्रमण पीक पर पहुंचने की चेतावनी दी है।
कमेटी ने इसका बच्चों पर सबसे बुरा असर पड़ने की बात कही है और अभी से तैयार रहने का अलर्ट दिया है। पैनल ने अस्पतालों में पूरी तैयारी रखने की हिदायत दी है। देश में बच्चों के लिए मेडिकल सुविधाएं, वेंटीलेटर, डाक्टर, मेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस, ऑक्सीजन की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए। तीसरी लहर का ज्यादातर असर बच्चों के साथ युवाओं पर पड़ेगा।
ऐसे में इन्हें अभी से सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। सितंबर के अंत तक तीसरी लहर अपना असर दिखाना शुरू कर देगी। अक्तूबर में देश में हर दिन पांच लाख से ज्यादा मामले सामने आ सकते हैं। करीब दो महीने तक देश को फिर से परेशानी झेलनी पड़ सकती है। कई राज्यों में लॉकडाउन की जरूरत भी पड़ेगी।