आवाज़ ए हिमाचल
24 अगस्त । प्रदेश में शहरी लोगों के लिए मनरेगा की तर्ज पर शुरू की गई शहरी रोजगार गारंटी योजना के बेहतर परिणाम आ रहे हैं। आने वाले समय में इस योजना को लेकर प्रदेश सरकार मनरेगा की तर्ज पर गारंटी एक्ट बना सकती है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकूर ने स्वयं यह संकेत पत्रकारों से बात करते हुए दिए।
प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि रोजगार की योजनाओं पर विपक्ष को जानकारी का अभाव है। केंद्र से आ रही योजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया चल रही है। कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार के लिए औपचारिकताएं पूरी की गई हैं,
और वित्त विभाग ने चार सौ करोड़ रुपए स्वीकृत करने की बात रखी है। वहीं मंडी एयरपोर्ट के विस्तार के लिए भी सभी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया गया है जिसमें भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जैसे ही यह सारी प्रक्रियाएं पूरी होंगी भूमि का पूर्ण रूप से अधिग्रहण कर के काम शुरू कर दिया जाएगा।