आवाज़ ए हिमाचल
22 अगस्त।हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस फिर पांव पसारने लगा है। रविवार को प्रदेश में छह कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। चंबा में कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुकी 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई। कांगड़ा में 66 वर्षीय बुजुर्ग की टांडा मेडिकल कॉलेज व 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला की एमएच पालमपुर में मौत हो गई।
मंडी में 82 वर्षीय, आईजीएमसी शिमला में 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला व 79 वर्षीय संक्रमित पुरुष ने दम तोड़ दिया। उधर, प्रदेश में कोरोना के 94 नए मामले आए हैं। चंबा 22, मंडी 24, सोलन 12, कांगड़ा 11, शिमला 11, हमीरपुर आठ, ऊना तीन, जबकि सिरमौर, कुल्लू और बिलासपुर में एक-एक नया मामला आया है।
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 310 मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 211746 पहुंच गया है। इनमें से 206094 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मामले 2074 हो गए हैं। अब तक 3553 संक्रमितों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 6074 सैंपल लिए गए।
जिला कांगड़ा में 424, मंडी 432, चंबा में 344, शिमला 254, हमीरपुर 213, बिलासपुर 155, कुल्लू 105, लाहौल-स्पीति 26, सोलन 55, किन्नौर 30, सिरमौर 23 और ऊना में 13 कोरोना एक्टिव मामले हैं।