आवाज़ ए हिमाचल
21 अगस्त । लोक सेवा आयोग के तहत कमीशन की परीक्षा देने वाले हजारों छात्रों को राहत भरी खबर है। आयोग ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन लागू कर दिया है। अब अभ्यार्थी एक बार आयोग के पोर्टल पर पूरा बायोडाटा भरेगा। उसके बाद हर परीक्षा के फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होगी बल्कि उस परीक्षा के लिए पात्र छात्रों को आयोग खुद अलर्ट कर देगा। इससे यह लाभ होगा कि अभ्यार्थिंयों को बार-बार आयोग के पोर्टल पर जानकारी नहीं भरनी होगी वहीं अभ्यर्थिंयों से कोई भी परीक्षा नहीं छूटेगी।
आयोग अब विभिन्न विभागों से खाली पदों को भरने के लिए मांग पत्र ऑनलाइन ही लेगा वहीं इनकी जांच प्रक्रिया को भी ऑनलाइन माध्यम से ही करेगा। आयोग ने एक सॉफ्टवेयर तैयार किया है। इस सॉफ्टवेयर पर छात्रों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है। वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर पंजीकृत योग्य उम्मीदवारों को एसएमएस द्वारा नए विकसित पदों के बारे में बताया जाएगा।