अब सरकार तय करेगी निजी भवन प्लानरों की फीस

Spread the love

 

आवाज़ ए हिमाचल 

 

21 अगस्त । शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि निजी प्लानरों को भवन पास करने की शक्तियां दी जा रही हैं। ये प्लानर मनमानी फीस नहीं वसूल कर सकेंगे। सरकार की ओर से इनकी फीस तय की जाएगी। हिमाचल प्रदेश में निजी प्लानर प्लॉट मालिकों से नक्शे पास करने के लिए मनमानी फीस नहीं ले सकेंगे। इसके लिए सरकार फीस तय करेगी।

टीसीपी विभाग में फीस स्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है। इसे स्वीकृति के लिए सरकार को भेजा जाएगा। विभाग के पास करीब पांच सौ निजी प्लानर पंजीकृत हैं। सरकार ने इसकी भी सूची मांगी है। अभी ये वास्तुकार लोगों के भवनों के नक्शे तैयार करते हैं। टीसीपी विभाग के जूनियर इंजीनियर मौके का मुआयना करते हैं।

अब इस प्रक्रिया को बदलकर निजी प्लानरों को ही नक्शे पास करने की शक्तियां दी जा रही हैं। टीसीपी विभाग सिर्फ 500 वर्ग मीटर से अधिक प्लाट के नक्शे ही पास करेगा। सरकार ने एसओपी को मंजूरी दे दी है। नियमों की तहत ही यह नक्शे पास कर सकेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *