हिमाचल को दुनिया में अलग पहचान दिलाएंगे अनुराग ठाकुर

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

 

21 अगस्त । केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा सेवाएं व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की कला एवं संस्कृति को विश्व पटल पर पहचान दिलाना उनका अगला लक्ष्य है। यहां की सांस्कृतिक विरासत और देव परंपरा का अपना एक अलग महत्त्व है। चंबा का रुमाल, कांगड़ा पेटिंग, शॉल व टोपी सहित राज्य में बनने वाले अन्य उत्पादों को विश्व पटल पर पहचान दिलाने की आवश्यकता है।

जिसके लिए वह प्रयास करेंगे। शिमला में पत्रकार वार्ता में अनुराग ठाकुर ने कहा कि यहां की कला, संस्कृति नाट्य शैली व लोक गीतों में मिठास है जिसको संरक्षण प्रदान करने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे। अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार ओलंपिक खिलाड़ी 75 स्कूलों में जाकर बच्चों को प्रेरित करेंगे।

हिमाचल प्रदेश से ओलंपिक में भाग लेने वाले दो खिलाड़ी वरुण कुमार और आशीष चौधरी भी राज्य में ऐसे 75 स्कूलों का भ्रमण करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए उन्हें देश और विदेश में प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध करवाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *