आवाज़ ए हिमाचल
21 अगस्त । भारतीय फार्मास्यूटिकल कंपनी जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन जायकोव-डी को डीजीसीआई ने शुक्रवार को एमर्जेंसी यूज के लिए अप्रूवल दे दिया है। ये दुनिया की पहली डीएनए बेस्ड वैक्सीन है। यह वैक्सीन 12 साल और उससे ज्यादा उम्र के बच्चों और बड़ों को लगाई जा सकेगी। जाइडस कैडिला के अनुसार उसने भारत में अब तक 50 से ज्यादा सेंटर पर वैक्सीन के लिए सबसे बड़ा क्लिनिकल ट्रायल किया है।
यह देश में उपलब्ध चौथी वैक्सीन होगी। अब तक भारत में सीरम इंस्टीट्यूट की कोवीशील्ड भारत बायोटेक की कोवैक्सिन और रूस की स्पूतनिक वी इस्तेमाल हो रही हैं। भारत में अभी लगाई जा रही तीनों वैक्सीन डबल डोज वाली हैं। जॉनसन एंड जॉनसन और स्पूतनिक लाइट जैसी सिंगल डोज वैक्सीन भी हैं ।