नूरपुर के अंजुम पठानिया 15 अगस्त को नौसेना स्टाफ प्रशस्ति पत्र से सम्मानित

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

19 अगस्त।नूरपुर के गांव लदोड़ी के अंजुम पठानिया सपुत्र भुवनेश्वर सिंह को कर्तव्य निष्ठा व बेहतर सेवाओं के लिए 15 अगस्त को नौसेना स्टाफ प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है। उन्हें चीफ ऑफ नेवल स्टाफ की ओर से कमांडोर अनीश एमजे नायर ने प्रशस्ति पत्र व मेडल से सम्मानित किया।अंजुम पठानिया को नौसेना स्टाफ प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किए जाने पर पूरे नूरपुर क्षेत्र व उनके गांव में खुशी का माहौल है।

इससे पहले वर्ष 2016 में 15 अगस्त क उपलक्ष्य पर अंजुम पठानिया को चीफ ऑफ वेस्टन कमांड से भी बेहतर सेवाओं के लिए ब्लू कलर मेडल से सम्मानित किया जा चुका है।अंजुम पठानिया भारतीय नौसेना में मैकेनिकल चीफ इंजीनियर के पद पर कार्यरत है।अंजुम पठानिया ने सीएचएमई, जनवरी 2006 में बतौर आवर्तक भारतीय नौसेना पोत गोमती में 9 साल के लिए अपनी सेवाएं देने के उपरांत 6 माह के लिए नौसेना की ओर से राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में ट्रेनर के रूप में सेवाएं दी और उसके बाद मुंबई में भारतीय नौसेना जहाज रखरखाव प्राधिकरण में सेवाएं दी । इसके अलावा उन्होंने भारतीय सैन्य वल के लिए पहला वेब सर्च इंजन विकसित करने के कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई,क्योंकि प्रधानमंत्री प्रोजेक्ट में दिन-प्रतिदिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और बिग डेटा एनालिसिस होता है।

उन्होंने इस गौरवपूर्ण कार्य में नियुक्त करने के लिए कमांडोर मोहित गोयल, कैप्टन पवन ढींगरा, कमांडर साकार मिश्रा का विशेष धन्यवाद किया और भारतीय सशस्त्र बलों में इतिहास बनाने के लिए धन्यवाद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *