आवाज़ ए हिमाचल
19 अगस्त । पश्चिम बंगाल में गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बड़ा झटका देते हुए चुनाव के बाद हुई हिंसा की जांच कलकत्ता हेइकोर्ट ने सीबीआई को सौंप दी है। हाईकोर्ट ने आदेश देते हुए कहा कि सीबीआई अदालत की निगरानी और हत्या और दुष्कर्म के मामलों की जांच सीबीआई करेगी, वहीं अन्य मामलों की जांच एसआईटी करेगी। हाईकोर्ट ने कहा कि एसआईटी जांच में बंगाल कैडर के वरिष्ठ अधिकारी टीम के हिस्सा होंगे।
तीन अगस्त को कलकत्ता हाईकोर्ट ने हिंसा से संबंधित जनहित याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। मंबधिकार जांच आयोग कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में ममता बनर्जी सरकार को दोषी ठहराया था। आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि दुष्कर्म व हत्या जैसे मामलों की जांच सीबीआई से कराई जाय और इन मामलों की सुनवाई बंगाल के बाहर हो। वहीं अन्य मामलों की जांच विशेष जांच दल से कराई जानी चाहिए।