31 अगस्त तक मिलेगा राष्ट्रीय राजमार्ग पठानकोट-मंडी सड़क मार्ग पर बनने वाले फोरलेन का मुआवज़ा

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

 

19 अगस्त । नूरपुर प्रशासन ने राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 154 पठानकोट-मंडी सड़क मार्ग पर बनने वाले फोरलेन के लिए प्रक्रिया तेज कर दी है। इस सड़क निर्माण के लिए कंडवाल से लेकर भेड़ खड्ड तक अधिकृत की गई जमीन के लिए पहली नोटिफिकेशन के तहत लगभग 145 करोड़ रुपए अवार्ड घोषित हुए है। जिसमें नूरपुर प्रशासन ने अभी तक लगभग 71 करोड़ रुपए का भुगतान प्रभावित लोगों को कर दिया है

और प्रशासन का प्रयास है कि इस माह की 31 अगस्त तक लगभग 100 करोड़ रुपए प्रभावित लोगों को वितरित किए जाएं। सूत्रों के अनुसार कंडवाल के चक्की से लेकर भेड़ खड्ड तक लगभग 31 किलोमीटर बनने वाले फोरलेन सड़क मार्ग के लिए मुआवजा आबंटन की प्रक्रिया तेज कर दी है और अगले चरण में इमारतों फलदार पौधों का मूल्यांकन होना है।

इसके तहत फोरलेन सड़क मार्ग पर आने वाले फलदार पौधों की गणना उद्यान विभाग द्वारा कर ली गई है । जो कि लगभग 600 के करीब है और इसके मुआवजे का मूल्यांकन किया जा रहा है जिसका पीडब्ल्यूडी द्वारा दोबारा मूल्यांकन करवाया जाएगा। तत्पश्चात प्रभावितों को इमारतों व पौधों का मुआवजा दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *