आवाज़ ए हिमाचल ।
19 अगस्त । 2018 से मेधावी छात्र लैपटॉप का लंबा इंतजार कर रहे हैं पहले उन्हें लैपटॉप की जरूरत है परन्तु सरकार छात्रों को स्कूल बैग दे रही है जिसकी छात्रों को आवश्यकता भी नहीं है। करीब 20 हजार छात्रों को लैपटॉप मिलने हैं। लेकिन सरकार छात्रों को लैपटॉप न देकर स्कूल बैग दे रही है जिस वजह से कई ऐसे छात्र हैं जिनके पास ऑनलाइन स्टडी के लिए मोबाइल व अन्य कोई डिजिटल यंत्र नहीं है। दूसरी तरफ सरकारी स्कूल के तीसरी छठी और नौवीं कक्षा के छात्रों को अगले महीने से स्कूल बैग देने का दावा सरकार की ओर से किया जा रहा है।
इसमेें जिस भी कंपनी का रेट कम आएगा उसे सप्लाई आर्डर दिया जाएगा। खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग के अनुसार स्कूल बैग को लेकर टेक्निकल बीड खोली गई है। जल्द ही फाइनांशियल बीड खोली जानी है। उन्होंने बताया कि पूर्व में कंपनियों के सैंपल फेल होने के कारण टेंडर रद्द किया था। अभी तक चार कंपनियों के सैंपल पास किए गए हैं।