आवाज़ ए हिमाचल
18 अगस्त । टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर के देश के लिए रजत पदक लाने वाले गांव नाहरी के पहलवान रवि दहिया बुधवार को अपने गांव पहुंचे। इस दौरान उनका शानदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल ने स्वयं पहुँच कर रवि को गदा भेंट की।
नाहरी गांव में मंच पर पहुंचकर सीएम मनोहर लाल ने रवि दहिया व उनके गुरु महाबली सतपाल पहलवान का अभिनंदन किया। सीएम ने कहा कि लाडले ने देश का नाम ऊंचा किया है। इससे पहले विशाल जुलूस के रूप में रवि दहिया को खुली जीप में नाहरी तक लाया गया था।
रोड शो के दौरान आतिशबाजी पुष्पवर्षा से रवि का स्वागत किया गया। 5 किलोमीटर के रोड शो में करीब 20 जगह रवि का स्वागत हुआ। कई जगह ग्रामीणों ने रवि को पुष्प मालाएं पहनाई तो गांव में पहुंचने पर हरियाणवी परिधानों में सजी महिलाओं ने नाच-गाकर अपने लाडले का स्वागत किया।