आवाज़ ए हिमाचल
18 अगस्त । कालका-शिमला एनएच पांच पर सपरून चौक में अंडरपास ब्रिज के तैयार स्लिप रोड पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। इस रोड पर ट्रैफिक डायवर्ट होते ही फोरलेन निर्माता कंपनी ने अंडरपास ब्रिज का कार्य तेज गति से आरंभ कर दिया है। कंपनी का उद्देश्य है कि इस अंडरपास ब्रिज को अक्तूबर माह में पूर कर दिया जाए जिस कारण दिन-रात कार्य किया जा रहा है।
दरअसल परवाणू से सोलन फोरलेन निर्माण में सोलन के सपरून में अंडरपास ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। अंडरपास ब्रिज को पूरी तरह से तैयार करने के लिए कार्य को दो भागों में बांटा था ताकि कार्य के दौरान वाहन चालकों को आने-जाने में परेशानी न हो और न ही जाम जैसी समस्या उत्पन्न न हो। इस कार्य में कंपनी ने हाल ही में एक भाग का कार्य पूरा किया और स्लिप रोड बना दिया है।