आवाज़ ए हिमाचल
18 अगस्त । राज्य के डिग्री कालेजों में 1 सिंतबर से फिजिकली कक्षाएं शुरू हो सकती हैं। शिक्षा मंत्री ने बीते दिन सचिवालय में इस बात के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूल तो नहीं खोले जा सकते लेकिन कालेज छात्रों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। ऐसे में पहले चरण में यूजी सेकेंड व फाइनल ईयर के छात्रों की नियमित कक्षाएं पहली सितंबर से फिजिकली शुरू की जाएंगी।
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में वैक्सीनेशन का टारगेट 87 फीसदी पूरा हो चुका है। कालेजों में पढ़ने वाले अधिकांश छात्र 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हैं और इनमें से अधिकतर छात्रों को वैक्सीन की दोनों डोज भी लग चुकी हैं ऐसे में कालेज छात्रों के लिए पहली सिंतबर से नियमित कक्षाएं शुरू की जा सकती है।