शाहपुर के कलरू में खनन विभाग की दविश:लोगों ने विभागीय कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

प्रतिनिधि,लंज

17 अगस्त।शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत परगोड के कलरू गांव में खनन विभाग ने अचानक दविश दे दी।इस दौरान विभाग की टीम ने गज खड्ड से अवैध खनन कर ट्रेक्टरों द्वारा साथ लगती जमीन पर लगाए गए रेत के ढ़ेर को नष्ट कर दिया,जबकि एक व्यक्ति का 10 हज़ार रुपए का चलान किया गया है।मौके पर पहुंची टीम को रेत के दो ढ़ेर मिले।बताया जा रहा है कि एक जगह 30 से 40 ट्राली रेत का ढेर लगा था,इस रेत का मालिक न मिलने की बजह से विभाग ने मौके पर ही जेसीबी लगाकर उसे नष्ट कर दिया,जबकि दूसरी जगह 100 से ज्यादा ट्राली रेता निकालकर सरकारी भूमि पर रखा गया था,उस ढ़ेर का मालिक सामने आने पर उसे नष्ट न कर 10 हज़ार रुपए का चालान काटा गया।

हालांकि स्थानीय लोग विभाग की इस कार्रवाई से खुश नहीं है तथा कई तरह के प्रश्न उठा रहे है।स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर खनन विभाग ने कार्रवाई करनी ही थी तो दोनों ढेरों को ऩष्ट किया जाना चाहिए था,जबकि एक ढेर को नष्ट कर दिया गया व दूसरे ढेर को रहने दिया,जो सही नही है तथा कही न कही विभाग की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाती है। लोगों का कहना है कि अवैध खनन वालों ने इस जगह पर स्थित आम के बाग में रेत के बड़े-बड़े ढेर लगा रखें है,जिसकी बजह से आम का बगीचा भी सुखने की कागार पर है, जिसकी शिकायत कई बार खनन विभाग व मुख्यमंत्री हेल्प लाईन पर कर चुके है पर आज कार्यवाही की गई है,जिससे वे सन्तुष्ट नहीं है।उन्होंने सरकार से इस पूरे मामले की जांच करने की मांग की है।उन्होंने कहा कि एक ढ़ेर को नष्ट करना व दूसरे को यथावत रहने देना सही नहीं है।यह कार्रवाई किसी बड़ी मिलीभगत की तरफ इशारा करती है।


उधर,जिला खनन अधिकारी कांगड़ा राजीव कालिया ने बताया कि रेत के एक ढेर को नष्ट किया गया है व दूसरे का 10 हजार रूपये का चलान किया गया है।उसका प्रति क्यू मीटर के हिसाब से जूर्माना भी किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *