आवाज ए हिमाचल
विपुल महेन्द्रू,चंबा
17 अगस्त।पुलिस थाना किहार में एक महिला की शिकायत पर मारपीट का मामला दर्ज किया है।दर्शना देवी पत्नी तुला राम गांव लारण पंचायत कंधवारा ने पुलिस थाना किहार में शिकायत दर्ज करवाई है कि वे अपने मवेशियों को चराने के लिए लौधाली जंगल में गई थी।
वहां पर द्रोपदी पत्नी चेत राम गांव ग्रोहन डाकघर डियूर ने बिना बजह से गाली गलौज करने लगी। विरोध करने पर उसने रास्ता रोकर कर डंडे से उनकी पिटाई कर डाली।इस मारपीट से उनके शरीर पर गहरी चोटें आई है। डीएसपी शेर सिंह ने बताया कि पुलिस थाना किहार में द्रोपदी के खिलाफ 323,341,504 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।