आवाज़ ए हिमाचल
17 अगस्त । लाहुल घाटी में चंद्रभागा नदी में नालड़ा के पास हुए भू-स्खलन का सोमवार को केंद्रीय जल आयोग और एनडीआरफ की संयुक्त टीम ने निरीक्षण किया। टीम में केंद्रीय जल आयोग के निदेशक एनएन राय, केंद्रीय जल आयोग के शिमला स्थित निदेशक पीयूष रंजन, भारतीय सेना के कर्नल अरुण व सहायक आयुक्त डा.रोहित शर्मा के अलावा एनडीआरएफ के अधिकारी शामिल रहे। उपायुक्त लाहुल-स्पीति नीरज कुमार के अनुसार टीम ने शुरुआती निरीक्षण में यह पाया है कि भू-स्खलन के बाद नदी में जो मलबा गिरा था ।
उसमें से 50 फीसदी मलबा पानी के बहाव के साथ बह चुका है। इसके अलावा भू-स्खलन वाली जगह पर मलबे का 20 मीटर चौड़ा और 50 मीटर लंबा नेचुरल बैंच बन गया है। यदि पहाड़ से कोई मलबा गिरता भी है तो उसकी मात्रा कम होगी और वह इस बैंच पर बैठ जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि भू-स्खलन वाली जगह का इसरो के सेटेलाइट डाटा से भी अध्ययन किया जा रहा है।