आवाज़ ए हिमाचल
17 अगस्त । चीन के अनुसार वह अफगानिस्तान में गृहयुद्ध को रोकने और देश को फिर से आतंकवाद की पनाहगाह बनने से रोकने के लिए अमेरिका के साथ सहयोग करने के लिए तैयार है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने अमरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ टेलीफोन पर बातचीत में अफगानिस्तान को लेकर सहयोग करने पर सहमति दी।
चीन अमरीका के साथ संपर्क और संवाद के लिए तैयार है ताकि अफगान मुद्दे के सरल समाधान के कार्यान्वयन को सुविधाजनक बनाया जा सके यह सुनिश्चित किया जा सके कि अफगानिस्तान में कोई नया गृहयुद्ध या मानवीय आपदा न हो तथा वह आतंकवाद के गढ़ और शरणस्थली में नहीं बदले।