SDM कार्यालय पहुंचे केवल पठानिया,घेरा-बरनेट सड़क को फारेस्ट क्लीयरेंस देने की उठाई मांग

Spread the love
आवाज ए हिमाचल 
16 अगस्त। प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने धारकंडी क्षेत्र की ग्राम पंचायत कनोल के लाहड़ी गांव में भारी बारिश के चलते हुए नुकसान की भरपाई व बरनेटा-घेरा सड़क का निर्माण करवाने के लिए SDM शाहपुर को ज्ञापन सौंपा।केवल पठानिया ने कहा कि बारिश के चलते सल्ली,कनोल व लाहड़ी में करीब 17 मकानों को नुकसान पहुंचा है,जबकि 25 घरों को खतरा जो गया है।चार मकान पूरी तरह से क्षति ग्रस्त हो चुके है।उन्होंने कहा कि पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए घरों के परिजनों को किसी अन्य जगह भूमि आवंटित कर  मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता देने की मांग भी सरकार से की है।उन्होंने सरकार से मांग की है कि बरनेट  से घेरा सड़क निर्माण के लिए फारेस्ट क्लीयरेंस जल्द  अब जल्द करवाई जाए।
जिससे की कई सालों से अधर में  सड़क का कार्य शुरू करके उसको पूरा किया जाए।रिडकमार से सल्ली तक जो सड़क है उसकी तुरन्त मुरम्मत की जाए।लाहड़ी में एक घर में आए भारी मलबे को हटाने की मांग भी उन्होंने सरकार से की है। पठानिया ने कहा कि ये सभी परिवार भय के माहौल से जी रहे है।जिलाधीश  से अपील की है कि इन परिवारों की सुरक्षा की जाए और प्रभावित परिवारों को पांच -पांच लाख की आर्थिक मदद की जाए। इस मौके पर ब्लॉक् कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा,सुमना देवी,मनोज कुमार,रचना देवी,आशा देवी,नंद लाल,मेहर सिंह,विनय ठाकुर व विवेक राणा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *