आवाज़ ए हिमाचल
16 अगस्त । पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में फिर से वृद्धि होने से सक्रिय मामले तीन हजार से अधिक घटकर करीब 3.85 लाख हो गए | देश में बीते दिन 17 लाख 43 हजार 114 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए ।
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 32,937 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 22 लाख 25 हजार 513 हो गया है। इस दौरान 35 हजार 909 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 14 लाख 11 हजार 924 हो गई है।