कोटला में युवा क्लब ने चलाया सफाई अभियान

Spread the love
आवाज ए हिमाचल
                  मनीष कोहली, शाहपुर 
16 अगस्त ।  युवा क्लब बल्लाह  कोटला के सदस्यों  द्वारा रविवार को सफाई अभियान चलाया गया । सफाई अभियान के अंतर्गत उन्होंने खेल  मैदान की सफाई की । उन्होंने  मैदान में उगी घास व झाड़ियों  को उखाड़ा और पूरे मैदान में बिखरे कूड़ा कर्कट को  एक स्थान पर  इकठा किया । इस अवसर पर फुटबॉल मैच का आयोजन भी किया गया ।
फुटबॉल मैच कोटला और भड़बार की टीम के बीच हुआ जिसमे कोटला टीम 4-1 से विजय रही विजेता और उपविजेता टीमों को कोटला पूर्व प्रधान सतीश कुमार ने धन राशि देकर सम्मानित किया । इस मौके पर क्लब प्रधान सुमित सचिव राहुल अवस्थी, कुलदीप, मोहित, सूर्यांश, अमन, राजा आदि  भी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *